Hindi, asked by ankur12339, 9 months ago

SALUTE TO INDIAN ARMY

HINDI PARAGRAPH PLS ANSWER 200 WORDS​

Answers

Answered by dhanikaR
3

देश की रक्षा करने के लिए इंडियन आर्मी हमेशा तैनात रहती है. यह इंडियन आर्मड फोर्सेज का अहम हिस्‍सा है. आर्मड फोर्सेज में इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, इंडियन नेवी, इंडियन कोस्ट गार्ड आते हैं. जानें इंडियन आर्मी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य:

1. 1776 में कोलकाता में ईस्ट इंडिया कंपनी के सरकार के दौरान इंडियन आर्मी का गठन हुआ था.

2. समुद्र के 5000 मीटर ऊपर स्थित सियाचिन ग्लेशियर विश्व की सबसी ऊंची युद्धभूमि है. इस पर इंडियन आर्मी का कब्जा है.

3. हिमालय के द्रास और सुरु नदियों के बीच स्थित बेली ब्रिज विश्व का सबसे बड़ा ब्रिज है. इसे इंडियन आर्मी ने 1982 में बनाया था.

4. यूएसए और चीन के बाद इंडियन आर्मी विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मिलिट्री कंटिंजेंट है.

5. दूसरे सरकारी संगठनों की तुलना में इंडियन आर्मड फोर्सेज में जाति या धर्म के आधार पर मिलने वाली आरक्षण की व्यवस्था नहीं है.

6. 2013 में उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए चलाया जाने वाला 'ऑपरेशन राहत' विश्व का सबसे बड़ा सिविलियन रेस्क्यू ऑपरेशन था.

7. प्रेसिडेंट के बॉर्डीगार्ड इंडियन आर्मी के सबसे पुराने सैन्य दल हैं. यह 1773 में स्थापित हुआ था. यह अभी नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में तैनात है.

8. भारतीय सैनिक सबसे ऊंची और पर्वतीय युद्धों के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं.

9. दिसम्बर, 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए लोंगेवाला के युद्ध में सिर्फ 2 जवान हताहत हुए थे. इस युद्ध पर बॉलीवुड की मूवी 'बॉर्डर' भी बनी थी.

10. इंडियन आर्मी विश्व की सबसे बड़ी वोलेंटरी आर्मी है, भारतीय सेना के पास विश्व में सबसे ज्यादा सैनिक हैं.

Similar questions