Social Sciences, asked by surenderpanchal403, 8 months ago

समोच्च जुताई भूमि संरक्षण में किस प्रकार मददगार हो सकती है​

Answers

Answered by shishir303
37

समोच्च जुताई समोच्च खेती का ही एक ही एक भाग है, समोच्च खेती भूमि के क्षरण को रोकने के लिए की जाने वाली कृषि तकनीक है, जिसमें भूमि के क्षरण को रोकने के लिए तरह-तरह के समोच्च उपायों को आजमाया जाता है जैसे बुआई, जुताई, भू-परिष्करण और खरपतवार नियंत्रण करना शामिल हैं। ये यह सब कार्य समोच्च रेखा पर किए जाते हैं अर्थात इन सभी कृषि कार्यों की दिशा खेतों के ढाल के समानांतर ना होकर खेत के लंबवत होती है। ऐसा करने से भूमि क्षरण में कमी आती है और मृदा का अपरदन रुकता है। इसके विधि के अंतर्गत क्यारियां बनाकर वर्षा जल के प्रवाह को भी कम किया जाता है। इन क्यारियों में जल जमा होता रहता है, जो भूमि में नमी के स्तर को बनाये रखता है। जल का वेग भी इन क्यारियों के कारण कम होता जिससे मृदा अपरदन रुकता है और भू-क्षरण नियंत्रित होता है। इस तरह समोच्च जुताई भूमि संरक्षण में एक प्रभावी उपाय है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by nidaeamann
7

Answer:

The translated version of question is;

How contour plowing can help in land conservation?

Explanation:

Contour ploughing leads to soil erosion by almost 50 percent. In such a case, the effects of floods, storms and landslides on the crops are significantly eliminated or reduced.

Secondly it help by managing and directing the runoff water, which leads to better retention and even distribution of moisture in the soil and overall these things help in soil conservation

Similar questions