समोच्च जुताई भूमि संरक्षण में किस प्रकार मददगार हो सकती है कारण बताइए
Answers
Explanation:
समोच्च जुताई भूमि संरक्षण में मददगार
समोच्च जुताई भूमि के संरक्षण में बेहद उपयोगी साबित होती है। समोच्च खेती में जुताई संबंधी सारे कार्य जैसे हल चलाना तथा बीज बोना आदि समोच्च रेखा के साथ किए जाते हैं। इस तरह समोच्च रेखा में खूंड और मेंड बन जाते हैं। यह मूंड और मेंड छोटे तालाबों की तरह कार्य करते हैं। यह खूंड और मेंड जल के वेग को भी कम कर देते हैं। इस कारण जल का अपवाह रोकने के लिए अधिक समय मिल जाता है और अपवाह का जल भूमि में चला जाता है और भूमि के नमी के स्तर को बढ़ाता रहता है।
खूंड और मेंड से गुजरते रहने के कारण जल के अपवाह का वेग भी निरंतर कम होता रहता है और इस तरह मृदा का अपरदन रुकता है तथा भूमि में पोषक तत्व की बढ़ोतरी होती है। इस तरह की जुताई से भूमि क्षरण को नियंत्रण करने में सहायता मिलती है। अतः समोच्च जुताई भूमि के क्षरण को नियंत्रित करने में मददगार साबित होती है, और ये भूमिं को संरक्षित करती है
Answer:
समोच्च जुताई से मिट्टी का कटाव लगभग 50 प्रतिशत तक हो जाता है। ऐसे में फसलों पर बाढ़, तूफान और भूस्खलन का प्रभाव काफी हद तक खत्म या कम हो जाता है।
दूसरा यह अपवाह जल के प्रबंधन और निर्देशन में मदद करता है, जिससे मिट्टी में नमी का बेहतर वितरण और यहां तक कि वितरण भी होता है और कुल मिलाकर ये चीजें मिट्टी के संरक्षण में मदद करती हैं।