समुच्चयबोधक को जोड़कर नया वाक्य बनाइए– वह बहुत मोटा है | वह अधिक खाता है |
Answers
Answered by
1
Answer:
ऐसे शब्द जो दो या दो से अधिक शब्द, वाक्य या वाक्यांशों को जोड़ने का काम करते हैं, वे शब्द समुच्चयबोधक कहलाते हैं। इन समुच्चयबोधक शब्दों को योजक भी कहा जाता है।
जैसे: और, व, एवं, तथा, या, अथवा, किन्तु, परन्तु, कि, क्योंकि, जो कि, ताकि, हालाँकि, लेकिन, अत:, इसलिए आदि।
आयुष ने कड़ी मेहनत की और सफल हुआ।
ऊषा बहुत तेज़ दौड़ी लेकिन प्रथम नहीं आ सकी।
बेशक उसने पैसा कमाया परन्तु रहा तो कंजूस ही।
तुम सभी वहां जा सकते हो किन्तु मैं नहीं।
विकास और तुषार बहुत अच्छे दोस्त हैं।
ऊपर दिए गए उदाहरणों में आपने देखा और, लेकिन, किन्तु, परन्तु आदि शब्द दो वाक्यांशों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। ये शब्द ही समुच्चयबोधक कहलाते हैं।
Answered by
0
Answer:
वह बहुत मोटा है क्योंकि वह बहुत अधिक खाता है।
Similar questions
English,
1 month ago
Math,
1 month ago
Computer Science,
2 months ago
Math,
9 months ago
Math,
9 months ago