Hindi, asked by kanchanarya97, 3 months ago

समाचार की आत्मा किसे कहा जाता है​

Answers

Answered by shishir303
1

छह ककार समाचार की आत्मा के समान होते हैं। इन छः ककारों समाचार की रूपरेखा टिकी होती है। यह छह प्रकार है..

क्या, कब, कौन, कहां, क्यों और कैसे?

समाचार लेखन की प्रक्रिया इन 6 ककारों पर ही टिकी होती है। पहले 4 ककार क्या, कब, कौन, कहाँ सूचनात्मक होते हैं और आखिरी 2 ककार क्यों, कैसे विवरणात्मक होते हैं। इन 6 ककारों से ही समाचार को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाया जाता है। पहले 4 ककार समाचार के मुखड़े का काम करते हैं और आखिरी 2 ककार समाचार का संपूर्ण विवरण और समापन का कार्य करते हैं।

Similar questions