समाचार की परिभाषा दीजिए
Answers
Answer:
समाचार नवीनतम घटनाओं और समसामयिक विषयों पर अद्यतन सूचनाओं को कहते हैं, जिन्हें मुद्रण, प्रसारण, अंतर्जाल या अन्य माध्यमों की सहायता से आम लोगों यानी, पाठकों, दर्शकों और श्रोताओं तक पहुंचाया जाता है। समाचार अंग्रेजी शब्द न्यूज का हिंदी रूपांतरण है। एक अन्य परिभाषा के अनुसार, समाचार वह समसामयिक सूचना है, जिसमे जन रूचि जुड़ी हो तथा लोग उसे जानने के लिए उत्सुक हो.
Explanation:
HOPE IT HELPS YOU
Answer :
समाचार की एक संपूर्ण और सर्वतोन्मुखी परिभाषा स्थापित करने का प्रयत्न किया गया है।
ब्रिटेन के प्रसिद्ध समाचार पत्र ‘मैनचेस्टर-गार्डियन’ने एक बार ‘समाचार की परिभाषा क्या है’इस पर एक प्रतियोगिता कराई थी,जो परिभाषा पुरुस्कृत हुई वह निम्न थी-
“समाचार किसी अनोखी या असाधारण घटना की अविलम्ब सूचना को कहते हैं,जिसके बारे में लोग प्रायः पहले कुछ न जानते हों,लेकिन जिसे तुरंत ही जानने की अधिक -से-अधिक लोगों में रुचि हो।”
समाचार क्या है,का एक रोचक उत्तर पत्रकार देते हैं कि किसी कुत्ते ने किसी व्यक्ति को काटा तो कोई विशेष बात नहीं हुई,प्रायः ऐसा होता ही रहता है,लेकिन किसी व्यक्ति ने किसी कुत्ते को काट खाया तो यह समाचार बन जाता है क्यों कि इसमें कुछ न कुछ अनोखपन है,जिसे लोग जानना चाहेंगे।