Hindi, asked by bhumika77736, 1 year ago

समाचार किसे कहते हैं

Answers

Answered by dishaa85
22

Answer:

समाचार ऐसी सम-सामायिक घटनाओं, समस्याओं और विचारों पर आधारित है जिन्हें जानने की अधिक से अधिक लोगों में दिलचस्पी होती है और जिनका ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ता हैं।

Answered by shishir303
0

समाचार से तात्पर्य समसामयिक घटनाक्रम पर आधारित सूचनाओं के उस संग्रह से होता है, जिससे हमें अपने संसार में हो रही हलचल आदि के विषय में जानकारी प्राप्त होती है।

समाचार के अनेक माध्यम होते है, जिनमे अखबार, रेडियो, टी.वी., इंटरनेट, पत्रिकायें आदि प्रमुख हैं।

समाचार किसी घटना की सूचना देने का कार्य करता है। आज के युग में समाचारों का बेहद महत्व है क्योंकि समाचार के अनुसार ही बहुत से क्रियाकलाप निर्धारित होते हैं। क्योंकि आज का समय सूचना केंद्रित समय है। आज सूचना का युग है। ये सूचना सही समय पर सही व्यक्ति तक पहुँचे तो आगे की कार्यविधि तय होती है। इसलिये समाचार आ के समय की आवश्यकता हैं।

Similar questions