समाचारों को संकलित करने वाले को किस नाम से पुकारा जाता है class 11 Hindi
Answers
Answered by
0
समाचारों को संकलन करने वाले को संपादक कहा जाता है।
व्याख्या :
जो समाचारों का संकलन कर उन्हें समाचार पत्र में प्रकाशित होने के लिए आगे भेजता है, उसे संपादक कहा जाता है। संपादक का मुख्य कार्य समाचार पत्र में प्रकाशित होने वाली सभी सामग्री का संकलन करना है। वह सामग्री जो उसे पत्रकारों, संवाददाताओं, लेखकों आदि से प्राप्त होती है। विभिन्न बीट पर कार्य करने वाले पत्रकार या संवाददाता आदि समाचारों को एकत्रित करके संपादक को भेजते हैं। संपादक उन समाचारों का संकलन कर उनमें आवश्यक काट छांट करता है और अनावश्यक सामग्री को अलग हटाकर उपयोगी सामग्री का संकलन करके उन्हें समाचार पत्र में प्रकाशित करने के लिए आगे भेजता है।
Similar questions