Hindi, asked by gagansharma7404, 8 months ago

समाचार लेखन की प्रकिया का वर्णन कीजिए ​

Answers

Answered by 09zishan
1

Explanation:

समाचार लेखन की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए।

1

SEE ANSWER

ADD ANSWER

Answers

sufiya09 is waiting for your help.

Add your answer and earn points.

bhatiamona

BhatiamonaHindi Dinkar

समाचार लेखन की प्रक्रिया का वर्णन इस प्रकार :

समाचार पत्र विश्व भर की जानकारी देने का साधन है , हम घर पर रहकर ही देश-विदेश की खबरें जान सकते है इसमें क्या भरी देशों में हो रहा है |

समाचारों का लेखन निम्‍नलिखित सिद्धांतों का पालन करना जरूरी है।

शुद्धता,

वस्‍तुपरकता

निष्‍पक्षता

संतुलन

स्रोत

समाचार लिखते समय हमें ,

शीर्षक- शीर्षक आकर्षित होना चाहिए |

समाचार का ढाँचा- समाचार के ढाँचे में महत्वपूर्ण तथ्यों को क्रमबद्ध रूप से प्रस्तुत करना चाहिए। सामान्यतः कम से कम 150 शब्दों तथा अधिकतम 400 शब्दों में लिखा जाना चाहिए।

आमुख- आमुख लिखते समय ‘पाँच डब्ल्यू’ तथा एक-एच के सिद्धांत का पालन करना चाहिए। Who, When, Where, What और How का अंतर पाठक को मिल जाना चाहिए।

समाचार आकर्षक होना चाहिए।

भाषा सहज और सरल हो।

समाचार का आकार बहुत बड़ा नहीं होना चाहिए।

समाचार लिखते समय आम बोल-चाल की भाषा के शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।

शीर्षक विषय के अनुरूप होना चाहिए।

समाचार में प्रारंभ से अंत तक रोचकता होनी चाहिए।

कम शब्दों में समाचार का ज्यादा से ज्यादा विवरण होना चाहिए।

रेडियो बुलेटिन के प्रत्येक समाचार में श्रोताओं के लिए सम्पूर्ण जानकारी होना

चाहिये ।

समाचार छोटे वाक्यों में लिखा जाना चाहिए।

समाचार लिखने के स्रोत:

संवाददाता-

समाचार समितियाँ

प्रेस विज्ञप्तियाँ-

पुलिस विभाग

सरकारी विभाग

चिकित्सालय-

कॉरपोरेट आफिस

न्यायालय

पत्रकार वार्ता

pls follow me and mark as brnlst

Similar questions