समाचार पत्र के संपादक को बिजली के संकट से अवगत कराते हुए प
Answers
Answer:
सेवा में ,
श्रीमान संपादक महोदय
किशनगंज, भागलपुर
दिनांक : 19 मार्च 2020
विषय : बिजली के संकट से अवगत कराने हेतु पत्र
महाशय
मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से जनता अधिकारियों तथा सरकार का ध्यान इस विषय की ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि हमारे क्षेत्रों में बिजली की संकट दिन प्रतिदिन कितनी बढ़ती जा रही है कि हमारा जीना हराम हो गया है । अभी बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं वह घर में ठीक से बिजली के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते । घर में खाना नहीं बन पाता । बिजली न होने के कारण हम लोगों को शाम को ही रात का खाना बना लेना पड़ता है । दिन भर में भी लाइट नहीं रहती । हम लोगों का मोबाइल एवं बिजली से चलने वाले उपकरण खराब होते जा रहे हैं । खेतों में फसलों को पानी की जरूरत है । लेकिन बिजली ना होने के कारण मोटा नहीं चला पा रहे हैं । जिसके कारण फसलें मर रहे हैं ।
अतः श्रीमान से नर्म निवेदन है कि कृपया इस विषय को हाइलाइट कर के छापे । जिससे कि सबों का ध्यान इसके ऊपर आकर्षित हो और इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कर पाए ।
भवदीय
निशांत पाणिनि