Hindi, asked by priyankasainii5, 7 months ago

समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिख कर राज्य परिवहन की बसों की हडताल से यात्रियों को होनेवाली असुविधाओं की शिकायत कीजिए​

Answers

Answered by vermashreyash96
1

Answer:

सेवा में

संपादक

दैनिक अमर उजालाआगरा (उ.प्र.)

महोदय,

मैं अपके लोकप्रिय समाचारपत्र के माध्यम से आगरा शहर की परिवहन व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति की ओर आगरा निगम के परिवहन अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूँ।

आगरा शहर उत्तर प्रदेश का एक व्यावसायिक केंद्र एवं दर्शनीय स्थल है। यहाँ पर बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, पर परिवहन विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं हैं वही सौ-पचास टूटी-फूटी बसें इधर-उधर चक्कर लगाती रहती है। बसों की संख्या अपर्याप्त है एवं मौजूदा बसों की हालत जर्जर है। इस शहर के लिए एक व्यवस्थित परिवहन सेवा सेवा उपलब्ध कराने की अत्यंत आवश्यकता है। इस दिशा में सीघ्र प्रयास किए जाने चाहिए। आगरा के लिए कम से कम पाँच सौ बसों के परिचालन की व्यवस्था की जानी चाहिए। इस कार्य में निजी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा सकता है।

आशा है आगरा नगर निगम इस समस्या पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगा।

भवदीय

हस्ताक्षर…………….

संजय बत्रा

सचिव

नागरिक चेतना मंच,

आगरा

please mark me as brainliest

Similar questions