Hindi, asked by sunilkumarpandey1144, 1 month ago

समाचार पत्र लेखन की आवश्यक शर्तों पर विचार कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ समाचार पत्र लेखन की आवश्यक शर्तों पर विचार कीजिए​।

✎... समाचार पत्र लेखन या किसी भी अन्य माध्यम के समाचार लेखन में छह ‘ककार’ बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह छह ‘क’ कार हैं, क्या, कब, कौन, कहाँ, क्यों और कैसे।

क्या, कब, कौन, कहाँ, क्यों और कैसे इन छः ‘ककारों’ के ऊपर ही पूरे समाचार का स्वरूप टिका होता है। पहले चार का कार का क्या, कब, कौन और कहाँ सूचनात्मक होते हैं अर्थात इन चार ककारों में समाचार के विषय से संबंधित सूचना होती है तथा आखिरी दो ककार क्यों और कैसे विवरणात्मक होते हैं अर्थात के इनमें उस समाचार का विस्तृत से विवरण व विवेचन किया जाता है।

समाचार को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने के लिए इन छः ककारों का प्रयोग अनिवार्य तत्व होता है। पहले चार ककार समाचार का मुखड़ा तथा आखिरी दो ककार समाचार का मुख्य स्वरूप व समाचार समापन की प्रक्रिया का चरण होते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions