Hindi, asked by 230129, 1 year ago

समाचार पत्रों में विज्ञापनों की भरमार को कम करने के लिए समाचार पत्र के सम्पादक को पत्र लिखिए

Answers

Answered by vibhav29
1

Answer:

इस तरह आप समाचार पत्रों विज्ञापनों की भरमार को कम करने हेतु पत्र लिख सकते हैं

Explanation:

प्रति

संपादक महोदय समाचार पत्र अ,ब,स

इंदौर (मध्य प्रदेश)

विषय- समाचार पत्रों में विज्ञापन की भरमार कम करने हेतु पत्र।

महोदय,

आदरणीय संपादक महोदय आपके समाचार पत्र को मैं एवं मेरा परिवार प्रतिदिन पड़ता है, हमारे दिन की शुरुआत आपके समाचार पत्र को पढ़कर ही होती है एवं समस्त सांसारिक खबरों से आपका समाचार पत्र हमें अवगत कराता है। परंतु विगत कुछ दिनों से यह बात हमें परेशान कर रही है की समाचार पत्र में खबर के साथ-साथ बड़ी मात्रा में विज्ञापन छापर जा रहे हैं, महोदय इस कारणवश विज्ञापन की वजह से कुछ प्रमुख खबरें आपके समाचार पत्र मैं अपनी जगह नहीं बना पा रही है एवं विज्ञापन को देखकर पाठक के मन में समाचार पत्र के प्रति नकारात्मक छवि बन रही है। अगर इसी तरह विज्ञापनों का बड़ी मात्रा में आपके समाचार पत्र में आना होता रहा तो मैं आपके पाठकों की संख्या में कमी ला देगा। एक अच्छा पाठक होने के सिद्धांत स्वरूप मैं आपको इस समस्या से अवगत कराना अपना फर्ज समझता हूं आपसे निवेदन है कि आप मेरे दिए गए सुझाव पर अमल करेंगे एवं पाठकों की रूचि का ध्यान रखते हुए विज्ञापन छापने की मात्रा में कमी लाएंगे।

धन्यवाद

दिनांक आपका शुभेच्छु

08-08-2022 क,ख,ग

Similar questions