Hindi, asked by devansh472, 6 months ago

समाचार पत्रों पत्रिकाओं और टेलीविजन पर आपने ऐसी अनेक घटनाएं देखी सुनी होंगी जिनमें लोगों ने बिना किसी लालच के दूसरों की सहायता की हो या ईमानदारी से काम किया हो ऐसे समाचार तथा लेख एकत्रित करें और कम से कम 2 घटनाओं पर अपनी टिप्पणी लिखें​

Answers

Answered by sanvishinde820
7

Answer:

...........................

Attachments:
Answered by wachimsiddique33
5

Answer:

कुछ दिन पहले मैंने एक प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पत्र में  एक सच्ची घटना का कहानी रूपांतरण पढ़ा। उस कहानी का मुख्य पात्र सोहन था। एक बार सोहन बाज़ार जा रहा था कि उसे रास्ते में नोटों से भरा एक पर्स मिला। पर्स नोटों से भरा हुआ था इतने सारे रुपए देख कर उसकी आंखें चमक उठी। किंतु अचानक उसके अंतर्मन से ध्वनि निकली कि यह पर्स तुम्हारा नहीं है किसी और का है। उसने सोचा कि यह पर्स जिस किसी का है उसे कितनी मुश्किल हो रही होगी। अत: उसने उस पर पर्स को उसके स्वामी तक पहुंचाने की सोची। पर्स के अंदर सोहन को पर्स के स्वामी का पता मिला। सोहन ने उस पते पर पहुंचकर दरवाजे पर घंटी बजाई। नौकर ने दरवाजा खोला और सोहन से आने का कारण पूछा तो उसने पत्ते पर लिखे नाम वाले व्यक्ति से मिलने की इच्छा जाहिर की। सोहन ने पर्स के  स्वामी से पर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें वह नोटों से भरा पर्स वापस कर दिया। पर्स के स्वामी ने उपहार के रूप में सोहन को ₹500 देने चाहे पर सोहन ने में विनम्रता के साथ मना कर दिया । सोहन का इस प्रकार पैसे न लेना उसकी इमानदारी और दूसरों की मदद करने की आदत को बतलाता है

Explanation:

Similar questions