Hindi, asked by BharatMandloi, 6 months ago

समाचार पत्रों पत्रिकाओं टेलीविजन पर आपने ऐसी अनेक घटनाएं देखी सुनी होंगे जिनमें लोगों ने बिना किसी लालच के दूसरों की सहायता की हो या ईमानदारी से काम किया हो। ऐसे समाचार तथा लेख एकत्रित करें और कम से कम दो घटनाओं पर अपनी टिप्पणी लिखें।​

Answers

Answered by Anonymous
4

घटना 1:

कुछ दिन पहले मैंने एक सच्ची घटना की कहानी पढ़ी। कहानी के नायक थे सोहन। एक बार सोहन बाजार जा रहा था कि रास्ते में उसे नोटों से भरा पर्स मिला। इतना पैसा देखकर उसकी आंखें चमक उठीं कि पर्स नोटों से भर गया। लेकिन अचानक भीतर से आवाज निकली कि यह पर्स आपका नहीं किसी और का है। उसने सोचा कि जिसके पास यह पर्स होगा उसके लिए कितना मुश्किल होगा। इसलिए उसने उसका पर्स उसके मालिक के पास ले जाने का सोचा। पर्स के अंदर सोहन को पर्स के मालिक का पता मिलता है। सोहन उस पते पर पहुंचा और दरवाजे की घंटी बजाई। जब नौकर ने दरवाजा खोला और सोहन से आने का कारण पूछा तो उसने उस व्यक्ति से मिलने की इच्छा व्यक्त की जिस पर पत्ते पर नाम लिखा था। सोहन ने पर्स के मालिक से पर्स की जानकारी पाकर नोटों से भरा पर्स उसे लौटा दिया। पर्स का मालिक सोहन को उपहार के रूप में ₹500 देना चाहता था, लेकिन सोहन ने विनम्रता से मना कर दिया। सोहन का इस तरह पैसा न लेना उसकी ईमानदारी और दूसरों की मदद करने की आदत को दर्शाता है।

★彡 ʜᴏᴘᴇ ɪᴛ ʜᴇʟᴘs!! ʙᴇ ʙʀᴀɪɴʟʏ!! 彡★

Similar questions