समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध | Write an essay on Benefit of Learning from Newspapers in Hindi
Answers
समाचार पत्रों के लाभ
भूमिका:-> आज हमारा समाज बहुत विस्तृत हो चुका है और विस्तृत समाज की दशा का ज्ञान प्राप्त करने के लिए हम सदा बेचैन रहते हैं। समाचार पत्र एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा हम अपने देश के कोने-कोने का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं और विदेशों में हो रही गतिविधियों को भी जान सकते हैं। आज समाचार हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। बिना नवीनतम जानकारी की मनुष्य अज्ञानी ही कहलाता है, इसलिए समाचार पत्रों का अध्ययन बहुत जरूरी है।
उपयोगिता:-> समाचार पत्र पढ़ने से मनुष्य के समय का सदुपयोग होता है Iक्योंकि गपशप, मिथ्या, झूठ, लड़ाई- झगड़े, द्वेष ईर्ष्या चोरी इत्यादि से बचाकर हमें सांसारिक ज्ञान प्रदान करता है । समाचार पत्र हमें देश विदेश की घटित घटनाओं से परिचित कराते रहते हैं I विभिन्न राष्ट्रों के पारस्परिक संबंधों का उनके कार्य तथा राजनीतिक व सामाजिक जीवन के परिवर्तन को ज्ञात कराने के लिए समाचार पत्र एक संदेश वाहक का कार्य करते हैं I अतः समाचार पत्रों की सर्वप्रथम राजनीतिक क्षेत्रों में बहुत उपयोगिता है।
आर्थिक महत्व:-> आर्थिक दृष्टि से भी समाचार पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण तथा उपयोगी हैं I समाचार पत्र व्यापार के सर्वोत्तम सहायक हैं, कोई भी कंपनी व्यापारी अपने स्थानीय व्यापार से अपने व्यापार को उन्नत करने के लिए समाचार पत्रों का ही सहायता लेते हैं व्यापार को उन्नत स्वरूप प्रदान करने में समाचार पत्र बहुत ही उपयोगी हैं समाचार पत्र प्रतिदिन लाखों व्यक्ति के हाथों में पहुंचते हैं और इन में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों को लोग पढ़ते हैं। लोग उन पदार्थों को खरीदकर अपनी आवश्यकता की पूर्ति करते हैं I आयात निर्यात का पूर्ण रूप से ज्ञान समाचार पत्रों से होता है, इस प्रकार समाचार पत्र व्यापार का भी अति उत्तम साधन हैं।
उपसंहार:-> हमें समाचार पत्रों को नियमित रूप से पढ़ने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि समाचार पत्रों के माध्यम से ही हमें ज्ञान प्राप्त होता है तथा देश और विदेश में घटित घटनाओं की जानकारी प्राप्त होती है I लेकिन आज कुछ समाचार पत्रों में राजनीतिक हस्तक्षेप हो गया है जो अपने ही इच्छा अनुसार समाचार प्रसारित करते हैं । समाचार पत्र में प्रकाशित की गई सामग्री को ही आधार नहीं मानना चाहिए, हमें अपने विवेक से भी काम लेना चाहिए I
Answer:समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध | Essay on Benefit of Learning from Newspapers in Hindi!
समाचार-पत्र सूचनाओं व मानवीय संवेदनाओं के आदान-प्रदान का प्रमुख स्तंभ है । इसका इतिहास अपेक्षाकृत प्राचीन है । प्राचीन काल में यह क्षेत्र विशेष तक ही सीमित था परंतु छपाई की कला में नित नए अन्वेषणों व इसकी उपयोगिता को देखते हुए समाचार-पत्रों में समय के साथ व्यापकता आती गई।
आज समाचार-पत्रों की व्यापकता इतनी अधिक हो गई है कि ये जन-मानस का प्रमुख अंग बन चुके हैं । विश्वभर में अनेकों भाषाओं में समाचार-पत्र प्रकाशित होते हैं । हमारे देश में टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, नवभारत टाइम्स, हिंदुस्तान आदि समाचार-पत्र हिंदी व अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होते हैं । हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में राष्ट्रीय स्तर पर समाचार-पत्रों का प्रकाशन होता है । इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न भागों में क्षेत्रीय भाषाओं में भी समाचार-पत्र प्रकाशित होते हैं ।
समाचार-पत्र प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली के प्रमुख स्तंभों में से एक हैं । इसके माध्यम से व्यक्ति अपने भावों, अनुभवों व संवेदनाओं को समाज व राष्ट्र के सम्मुख निष्पक्ष और निर्भय होकर व्यक्त कर सकता है । समाचार-पत्रों के माध्यम से किसी विशेष विषय से संबंधित लोगों का मत या उनकी राय भी जानी जा सकती है ।
समाचार-पत्रों के माध्यम से देश-विदेश की राजनीतिक उथल-पुथल व नेताओं के वक्तव्य आदि की जानकारी हम घर बैठे ही प्राप्त कर लेते हैं । इसके अतिरिक्त किसी राजनीतिक पहलू पर लिए गए किसी विशेष निर्णय के संदर्भ में विद्वानों व महान राजनीतिक विश्लेषकों द्वारा प्रस्तुत समीक्षा का भी हम अवलोकन कर सकते हैं । साथ ही साथ उस विशेष निर्णय अथवा घटना के संदर्भ में वांछित अपनी राय व अपना मत हम देश के सम्मुख रख सकते हैं ।
राजनीतिक उथल-पुथल के अतिरिक्त समाचार-पत्रों के माध्यम से हम क्षेत्रीय समाचार-पत्रों के द्वारा अपने शहर, कस्बे व ग्राम से संबंधित प्रमुख घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । उरपने क्षेत्र व समाज के लिए किए गए प्रमुख कार्यों की जानकारी इन पत्रों के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है ।
इतना ही नहीं, व्यापारिक जगत की समस्त ताजा घटनाओं की जानकारी समाचार-पत्रों में उपलब्ध होती है । कंपनियों के शेयरों के घटते-बढ़ते मूल्यों का लेखा-जोखा तथा इसके अतिरिक्त किसी कंपनी द्वारा बाजार में निकाले गए नवीन उत्पाद की जानकारी हमें समाचार-पत्रों के माध्यम से मिलती है ।
खेल जगत् में होने वाली हलचलों का पता भी हमें समाचार-पत्रों के माध्यम से प्राप्त होता है । निकट भविष्य में कौन से आयोजन किस तिथि को और कहाँ पर हो रहे हैं आदि की संपूर्ण जानकारी समाचार-पत्रों के माध्यम से हमें प्राप्त हो सकती है । विश्व के महानतम खिलाड़ियों को लोकप्रिय बनाने में समाचार-पत्र प्रमुख भूमिका अदा करते हैं ।
ADVERTISEMENTS:
समाचार-पत्र निस्संदेह सूचनाओं एवं संवेदनाओं के आदान-प्रदान का एक प्रमुख स्त्रोत हैं । इसके अतिरिक्त समाचार-पत्रों के माध्यम से व्यक्ति अपने व्यापार, विवाह, नौकरी अथवा अन्य विषयों से संबंधित विज्ञापन भेज सकता है । विज्ञापन के माध्यम से व्यापारिक संस्थान अपने उत्पाद का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं । विद्यार्थीगण अपने योग्य रिक्तियों के विज्ञापनों को देखकर अत्यंत प्रसन्न होते हैं ।
इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर विज्ञापनों के माध्यम से कर्मचारी की नियुक्ति की जा सकती है । केंद्रीय तथा प्रांतीय सरकारें कई लोकोपयोगी विज्ञापन समाचार-पत्रों में प्रकाशित करती है जिनसे जनसामान्य को लाभ होता है । इस माध्यम से विभिन्न बीमारियों के टीकाकरण, राजकीय समारोह, विकास के कार्यों आदि की जानकारी जनता तक पहुँचाई जाती है ।
अत: समाचार-पत्रों का मनुष्यों के जीवन में विशेष महत्व है । इसमें निहित जानकारी का वह कई रूपों में प्रयोग कर सकता है । समाचार-पत्र देश व समाज का आइना हैं । देश व समाज में घटने वाली समस्त घटनाप्नों की वास्तविक प्रस्तुति समाचार-पत्रों का दायित्व है । ये किसी दलगत भावना व पक्षपात पर आधारित नहीं हो सकते । समाचार-पत्र किसी एक व्यक्ति या समाज के लिए नहीं अपितु पूरे समाज व राष्ट्र के उत्थान की भावना पर कार्य करते हैं ।
यह बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कभी-कभी इन समाचार-पत्रों का देश के भ्रष्ट नेता, स्वार्थलोलुप मनुष्य दुष्प्रयोग करने की चेष्टा करते हैं । वे ऐसी खबरें प्रकाशित करवाते हैं जो देश में अलगाववाद व भ्रष्टाचार की भावना को बढ़ाती हैं । इसको रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए ताकि समाचार-पत्रों की विश्वसनीयता व लोकप्रियता सदैव बनी रहे और लोकतंत्र के प्रमुख स्तंभ के रूप में इसकी गरिमा सदैव कायम रहे ।
Plz mark brainliest
Hope it helps