Hindi, asked by rahuldev20, 4 months ago

समाचार पत्र ,टी वी आदि पर अनेक प्रकार के विज्ञापन देखे होंगे जिसमे ग्राहक को हर तरह से लुभाने के प्रयास किया जाता है । विज्ञापन में सम्मिलित चित्र एवं विषय वस्तु की शमिक्छा कीजिए और यह भी बताइये की आपको विज्ञापन के किस बात ने समान लेने को प्रेरित किया ?​

Answers

Answered by alihusain40
3

Explanation:

मैंने मैगी के विज्ञापन को देखा। उसे देखकर मुझे लगा कि यह विज्ञापन मेरी भूख रूपी ज़रूरत को कम समय में पूरा करने में सक्षम है। यह मज़ेदार और सस्ता है, जो मैं स्वयं ही बनाकर खा सकती हूँ। इसमें मुझे माँ पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं है।

1. विज्ञापन में मैगी कंपनी ने अपने पैकेट को दिखाया है। इस विज्ञापन की विषय वस्तु माँ तथा उसके दो बच्चों पर है। ये अपनी माँ से भूख को दो मिनट में शांत करने के लिए कहते हैं।

2. विज्ञापन में तीन पात्र हैं, जिसमें एक माँ तथा उसके दो बच्चे (एक लड़का तथा लड़की) हैं। इनका औचित्य बहुत सार्थक सिद्ध हुआ है। बच्चे माँ से अचानक कुछ कम समय में बना लेने की माँग करते हैं। मैगी ऐसा माध्यम है कि कम समय में बनने वाला व्यंजन है और बच्चों की भूख को भी तुरंत शांत कर देता है।

3. विज्ञापन की भाषा सरल और सहज है। इसमें संगीत्मकता गुण प्रधान है। बच्चें गाकर माँ को अपनी भूख के बारे में समझाते हैं।


rahuldev20: Thankyou
Similar questions