English, asked by pushpa80, 1 year ago

समाचार समापन पर 10 लाइन लिखिए ।

write in Hindi please ​

Answers

Answered by Anonymous
23

समाचार समापन

1). समाचार पत्र में देश-विदेश की खबरों का समावेश होता है।

2). एक पत्र के अंदर ही खबरें विस्तारपूर्वक होती है।

3). समाचार पत्र सबसे सस्ता और उतम साधन है। यह हर वर्ग द्वारा खरीदा जाता है।

4). समाचार पत्र गाँव, शहर और हर राज्य में आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

5). खबरों का विश्वसनीय साधन है।

6). सामाचार पत्रों को नियमित पढ़ने से ज्ञान बढ़ता है।

7). राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए तो यह बहुत मह्तवपूर्ण है।

8). यह ऐसा पत्र है जो कहने के लिए तो पत्र है परन्तु पत्र के समान छोटा नहीं होता है। इसमें हम खेल, राजनीति, देश, विदेश, फिल्मी दुनिया और शेयर बाज़ार से संबंधी सभी खबरें देख सकते हैं।

9). इसका क्षेत्र बहुत व्यापक होता है। यह वहाँ भी होता है, जहाँ पर बिजली नहीं होती है। इसको अधिकतर जनसंख्या द्वारा पड़ा जाता है।

10). यह विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होता है।

Answered by ʙʀᴀɪɴʟʏᴡɪᴛᴄh
2

Answer:

पिछले महीने, सरकार ने घोषणा की थी कि सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों को चार में विलय कर दिया जाएगा। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो जाएगा, जबकि सिंडिकेट बैंक कैनरा बैंक का हिस्सा बन जाएगा।

Similar questions