Hindi, asked by 000jeet, 1 year ago

समूह में से विसंगति दर्शाने वाला कृदंत / तद्धित शब्द चुनकर लिखिए -
१. मानवता, हिंदुस्तानी, ईमानदारी, पढ़ाई
२. थकान, लिखावट, सरकारी, मुस्कुराहट
३. बुढ़ापा, पितृत्व, हंसी, आतिथ्य
४. कमाई , अच्छाई ,सिलाई, चढ़ाई

Answers

Answered by shailajavyas
32

Answer:

जो प्रत्यय क्रिया के धातु रूप के पीछे जुड़कर नए शब्दों का निर्माण करते हैं उन्हें कृत प्रत्यय कहा जाता है कृत प्रत्ययों के योग से निर्मित नए शब्दों को कृदंत कहा जाता है ।

जो प्रत्यय संज्ञा सर्वनाम विशेषण अथवा अव्यय के अंत में लगकर नए शब्दों का निर्माण करते हैं उन्हें तद्धित प्रत्यय कहते हैं और ऐसे शब्द तद्धित या तद्धितांत भी कहलाते हैं । इसी आधार पर --

१. मानवता, हिंदुस्तानी, ईमानदारी, पढ़ाई। इस समूह में विसंगत शब्द "पढ़ाई" है ।(क्योंकि मानवता, हिन्दुस्तानी और ईमानदारी शब्द तद्धित हैं जबकि पढ़ाई कृदंत है ।)

२. थकान, लिखावट, सरकारी, मुस्कुराहट । इस समूह में विसंगत शब्द "सरकारी"है ।

(क्योंकि थकान, लिखावट और मुस्कुराहट कृदंत है जबकि" सरकारी "तद्धित है ।)

३. बुढ़ापा पितृत्व, हंसी, आतिथ्य । इस समूह में विसंगत शब्द "हंसी" है ।

(क्योंकि हंसी कृदंत है जबकि अन्य शब्द तद्धित है

४. कमाई , अच्छाई ,सिलाई, चढ़ाई । यहां विसंगत शब्द "अच्छाई"है जो तद्धित है( क्योंकि अन्य तीन शब्द कृदंत है ।)

Answered by rupali945
6

Answer:

Please mere question ka answer karo

Similar questions