Psychology, asked by ramudga12345, 24 days ago

समूह नेतृत्व की मुख्य विशेषता क्या है समन्वय या हताशा​

Answers

Answered by ishwarchadana
1

Explanation:

बुझ

एमजीजीएम एलएच केजी,केजीकेटी,योजकी

Answered by bhatiamona
0

समूह नेतृत्व की मुख्य विशेषता क्या है समन्वय या हताशा​?

समूह नेतृत्व की मुख्य विशेषता समन्वय है।

व्याख्या :

समूह नेतृत्व की मुख्य विशेषता समन्वय होती है। समूह उन लोगों का संगठन होता है जो किसी विशेष लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किसी एक नेतृत्व के अंतर्गत मिलजुल कर कार्य करते हैं। मिलजुल कर कार्य करना आपसी समन्वय का सूचक होता है, इसलिए समूह नेतृत्व की विशेषता समन्वय होती है। समूहल नेतृत्व के सभी सदस्य अपने-आपको समूह के सदस्यों की तरह परिभाषित करते हैं और उनमें 'मैं' की जगह 'हम' की भावना होती है। वे आपसी समन्वय से कार्य करना चाहते हैं ताकि अपने विशिष्ट लक्ष्य को शीघ्रता से पा सकें। यही आपसी समन्वय ही समूह नेतृत्व की मुख्य विशेषता है।

Similar questions