Hindi, asked by mahrukhparizad66, 1 month ago

समूहवाचक संज्ञा किसे कहते हैं? उदाहरण दीजिए​

Answers

Answered by Feirxefett
6

Answer:

जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भीड़, मेला, सभा, कक्षा, परिवार, पुस्तकालय, झुंड, गिरोह, सेना, दल, गुच्छा, दल, टुकड़ी आदि शब्द हमें किसी न किसी समूह का बोध कराते हैं।

Answered by KaoJ
1

Answer:

समूहवाचक संज्ञा (collective noun) वह शब्द है जिसका इस्तेमाल वस्तुओं के समूह को परिभाषित करने के लिए किया जाता है, व जिसमें व्यक्ति, पशु, भावनाएं, निर्जीव वस्तु, अवधारणाएं या अन्य चीजें हो सकती है।

उदाहरण- दल, सेना, भीड़

Similar questions