'समाज को जागरूकता और सही टदशा की जरूरत है।' इस सं दर्भमेंएक अनुच्छेद लिलखए ।
Answers
Answer:
समाज को जागरूकता की
दिशा की ओर ले कर जाना
जिस समाज में हम रहते हैं , जिस समाज में हम अपना सारा जीवन व्यतीत करते हैं और कर रहे हैं । अपने परिवार , सगे संबंधियों के साथ इसी समाज में हम पले बढ़े बचपन से पूरे हुए । लेकिन आज का जो समाज है । वह दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहा है । हमारा समाज उन रूढ़िवादी बातों को अपना रही हैं । बहुत सारी कुरीतियों को अपना रही है । यह हमारे लिए नुकसानदेह हैं । हमारा समाज अब कुछ हद तक सुधरा तो है , लेकिन अभी भी उन रूढ़िवादी बातों को लेकर चल रहा है , यह बातें हम परंपरागत एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचते जा रहे हैं ।
लेकिन खत्म होने का नाम ही नहीं लेती । हमारे समाज को जागरूक होने की जरूरत है , इसे एक सही दिशा मिलनी चाहिए । जिस दिशा में चल कर हमारा समाज और हमारे समाज के सारे बच्चे एवं सभी नागरिक जागरूक हो । सबके अंदर इंसानियत की भावना हो , सभी एक उत्तम और सभ्य नागरिक बन सकें । हमारे समाज को एक सही दिशा की आवश्यकता है , हमारे समाज को जागरूकता की आवश्यकता है । तभी हमारा देश विश्व गुरु बन पाएगा । हम फिर से दुनिया को ज्ञान दे सकेंगे ।
#AnswerWithQuality
#BAL
Explanation:
आज के समय में आप अपनी आवश्यकता की कोई भी जानकारी आसानी से इंटरनेट के माध्यम से कभी भी कहीं भी प्राप्त कर सकते है। तो आपके इसी प्रयास में सहयोग करने के उद्देश्य से हम आपको किसी भी सामाजिक मुद्दे पर हिन्दी में निबंध सरल औऱ सहज शब्दों में उपलब्ध करा रहे है। आप अपनी आवश्यकता और जरुरत के अनुसार नीचे दिये गये निबंधों में से कोई भी साधारण और आसान निबंध चुन सकते है। विद्यार्थी बिल्कुल सही जगह पर है जहॉ वे किसी भी सामाजिक मुद्दे पर जैसे ग्लोबल वार्मिंग, बाल श्रम, पर्यावरण, प्रदूषण, राष्ट्रीय एकता, साफ-सफाई, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, स्वच्छ भारत अभियान, बाल स्वच्छता अभियान, जन धन योजना, महिला सशक्तिकरण और इतने सारे ठीक ढंग से लिखे गये निबंध प्राप्त कर सकते है।