समाज कि रूढ़िवादी प्रथाएँ के विरुद्ध के प्रति जागरूकता के लिए विज्ञापन | कक्षा दसवीं
Answers
Answer:
आज पूरे दुनिया में अभी भई लोगों में महिला-पुरुष के प्रति रूढ़िवादी सोच कायम है। इसके कारण आज भी महिला या पुरुष में बहुत सारी असमानताएं देखी जाती है। इसे कम करने के लिए समय-समय इस तरह का सम्मेलन किया जाता है। उक्त बाते सांस्कृतिक भवन में हुए महिला सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए व्यवहार न्यायालय के जज पंकज दीक्षित ने व्यक्त किए। सम्मेलन में सजग समाज सेवी संस्था, दलित आदिवासी मंच व स्वसहायता समूह शामिल हुईं।
दीक्षित ने कहा कि बहू को बेटी के समान और सास को मां के समान समझना होगा तभी हिंसा कम हो सकती है। जिनके साथ अन्याय हो रहा है या हुआ है उन्हें कानून की सहायता लेनी चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद ने घरेलू हिंसा कानून का सहयोग सभी महिलाओं हक लेने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन हेमलता राजपूत ने किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद, जनपद सदस्य लता ठाकुर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।