समाज को स्वश्राई कैसे बनाया जा सकता है
Answers
Answer:
समाज कभी नहीं सुधर सकता है क्योंकि हिन्दू धर्म में कालांतर जो बुराइयां आयी उसमे सुधार के लिए बड़े बड़े आंदोलन हुए समाज सुधारक द्वारा हिन्दू धर्म की बुराइयां तो दूर नहीं हुई उल्टा सुधारक के खुद के अपने नए धर्म बन गए।जैसे हिन्दू मांसाहारी बनता जा रहा था उसे दूर करने के लिए जैन धर्म बना,हिन्दू डरपोक बनता जा रहा था उसके लिए सिख धर्म बना,फिर हिन्दू अत्याचारी बनता जा रहा था उसके लिए बौद्ध धर्म बन गया, इसके आगे आर्य समाज बन गया आदि।लेकिन हिन्दू वैसा का1वैसा ही रहा।कुछ नहीं हो सका सुधार के नाम पर।जातियों में भी बदलाव नहीं हुआ आदतें भी वैसी की वैसी रही उल्टे नए पंथ धर्म बनते चले गए।इसलिये कुछ नहीं हो सकता है.
यद्धपि हर बार नए जन्में इंसान में नया वायरस पैदा होता रहता है समाज सुधारने के वास्ते वो होते रहेंगे और नए धर्म बनते रहेंगे।
Explanation:
hope this helps you.