Hindi, asked by tusharkumar481, 6 months ago

समाज में बढ़ रहे अपराधों के प्रति पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये को देखते हुए सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए किसी दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए| ​

Answers

Answered by bhatiamona
2

समाज में बढ़ रहे अपराधों के प्रति पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये को देखते हुए सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए किसी दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए| ​

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

दैनिक समाचार-पत्र,

शिमला-171001  

विषय: समाज में बढ़ रहे अपराधों के प्रति पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये को देखते हुए सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए किसी दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को पत्र

महोदय,

           मेरा नाम रोहन शर्मा है , मैं शिमला जिले का रहने वाला हूँ | मैं अपने  लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से समाज में बढ़ रहे अपराधों के प्रति पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये को देखते हुए सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए किसी दैनिक समाचार-पत्र में अपने विचारों को साँझा करना चाहता हूँ|

              आजकल गुंडागर्दी ,हत्याएं ,लूटपाट, बलात्कार  जैसी आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं। यह बहुत ही शर्म की बात है कि पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये के कारण यह अपराध और भी बढ़ते जा रहे है| पुलिस प्रशासन अपना काम नियमित रूप से नहीं  कर रहे है| पुलिस को लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए लेकिन पुलिस प्रशासन किसी भी कार्य को समय में नहीं करता| यहाँ तक पुलिस प्रशासन लोगों की बात सुनने में भी आनाकानी करते है|

                            शिकायत लिखने में बहुत ठिल करते है| यह बहुत दुःख की बात है| मेरा केंद्र सरकार तथा पुलिस के अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें, जिससे अपराधियों के मन में डर उत्पन्न हो और अपराध करने से पहले सौ बार सोचे। अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा के साथ निभाए| लोगों की मदद करें|

धन्यवाद!  

भवदीय,

रोहन शर्मा |  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13094847

समाज में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का आग्रह करते हुए किसी दैनिक अखबार के संपादक को 80-100 शब्दों में पत्र लिखिए।

Answered by nidaeamann
1

Answer:

Explanation:

To,

The Editor,

Daily Newspaper,

Dear Sir,

I would like to use this media platform to raise awareness about increasing crime rate in our locality.

The law and order situation of the city is deteriorating better day to day. The crime rate is increasing. People no longer feel secure in markets. There are no special security facilities provided to the people. Reforms are needed in police to bring them upto mark

I hope this letter shall find a place in your newspaper.

Regards,

Mr XYZ,

Satellite town,

Delhi

Hindi version

सेवा,

संपादक,

दैनिक अख़बार,

श्रीमान,

मैं इस मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग हमारे इलाके में बढ़ती अपराध दर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए करना चाहूंगा।

शहर की कानून व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है। अपराध दर बढ़ रही है। लोग अब बाजारों में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। लोगों को कोई विशेष सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। पुलिस में सुधार की जरूरत है ताकि उन्हें चिन्हित किया जा सके

मुझे उम्मीद है कि इस पत्र को आपके अखबार में जगह मिलेगी।

सादर,

श्री XYZ,

सैटेलाइट शहर,

दिल्ली

Similar questions