Hindi, asked by amitbadana966, 1 month ago

समाज मेंबढ़ती हुई असरुक्षा के सबंधं में अपने विचार प्रकट करतेहुए पलिुस अधीक्षक को एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by bhakatdebashish
0

Answer:

सेवा में

श्रीमान संपादक महोदय

राष्ट्रीय सहारा

कनाट प्लेस

दिल्ली

विषय : समाज में बढ़ती हुई असुरक्षा के संबंध में|

महोदय

मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के द्वारा आपका, जनता का, अधिकारियों, नेताओं का तथा सरकार का ध्यान समाज में बढ़ रही असुरक्षा के संबंध में आकर्षित करना चाहता हूँ जिससे इस मामले में शीघ्र कार्यवाही हो सके| कृपया इसे अपने दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित करने

की कृपा करें|

आज समाज में चारों ओर असामाजिक तत्वों का बोलबाला है| दिन-दहाड़े बाज़ार में, गलियों में चोरी, लूटपाट की घटनाएँ होना आम बात हो गई है| किसी भी स्थान पर लोगों की जन-माल की कोई सुरक्षा नहीं है|बाज़ार में, बस में, जेब कट जाती है| दिन-दहाड़े घरों में चोरी हो जाती

है| बच्चों का अपहरण हो जाता है तथा लड़कियों एवं नारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है| मैं आपके पत्र के माध्यम से सरकार तथा अधिकारियों से यह निवेदन करता हूँ कि वे शीघ्र एवं उचित कार्यवाही करके जनता में विश्वास की भावना जगाएँ| पुलिस विभाग को समाज के सहयोग से समस्या का शीघ्र निदान करना चाहिए|

सधन्यवाद!

भवदीय

क. ख. ग.

दिनांक :

Similar questions