समाज में बढ़ती हिंसा की समस्या का विवरण देते हए दैनिक जागरण के सम्पादक को पत्र लिखए-
Answers
एनएच 21, कॉलेज चौक
बिलासपुर , हिमाचल प्रदेश
दिनाक 01 जनवरी 2020
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक जागरण ,बिलासपुर
विषय : समाज में बढ़ती हिंसा के बारे में ।
महोदय,
मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से हिमाचल सरकार के आधिकारियों का ध्यान समाज में बढ़ती हिंसा की ओर दिलाना चाहता हूँ । आशा है की आप मेरे पत्र को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे । कुछ समय से हमारे समाज में हिंसा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । आजकल गुंडागर्दी , हत्याएँ और लूटपाट जैसी आपराधिक घटनाएँ लगातार हो रही है।
आजकल लूटेरों की हिम्मत इतनी बढ़ गयी है की राह चलती महिलाओं के गले से चेन खींचने की घटनाएँ भी आम बात हो गयी है। इन बढ़ते आपराधों के कारण महिलाएं डर के कारण घर से बाहर अकेले नही निकलती है ।
महोदय मेरा हिमाचल सरकार तथा पुलिस के आधिकारियों से अनुरोध है की समाज में बढ़ रही हिंसा पर कठोर कदम उठाए , जिससे आपराधियों के मन में डर बना रहे । और समाज मे शांति बनी रहे ।
धन्यवाद !
भवदीय
मोनु शर्मा