Hindi, asked by tubaakhtar, 6 months ago

समाज में बढ़ती और और aसुरक्षा के निबंध में विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय सहारा को संपादक को पत्र लिखिए औपचारिक पत्र​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

सेवा में,

राष्ट्रीय सहारा , पटना

विषय-- बढ़ती हुई असुरक्षा के संबंध में मेरे विचार।

महोदय,

मैं आपके दैनिक पत्र राष्ट्रीय सहारा, माध्यम से आज के समाज में व्याप्त असुरक्षा के संबंध में कुछ कहना चाहता हूं। आज हमारे समाज में असुरक्षा जैसी स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई है क्योंकि हमारे समाज में कुछ कुरितियां जो हमारे बड़े बुजुर्ग बना कर गए थे।वह हम आजतक मानते आ रहे हैं।

आज भी हम बेटो पर कम और बेटियों पर रोकटोक करते हैं।

परिणाम यह है कि पुरुष समाज में यह अहं रहता है की वह ही सर्वेसर्वा है। हमारे समाज की लोगों की सोच हमें बदलना होगा । तभी यह असुरक्षा का भय कटेगा।

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा और निडर होकर रहने के लिए कैराटे सीखना बहुत ज़रूरी है।

अभिषेक

स्थानीय वासी।

Similar questions