समाज में कुछ बुराइयों का उल्लेख करना और उन्हें दूर करने के उपाय सुझाना?
Answers
Answer:
जागरण संवाददाता, रोहतक : उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने कहा है कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है और यह तभी संभव है जब लोग इसके बारे में जागरूक हों। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियां समाज, देश व प्रदेश की प्रगति में बाधक है। जिन्हे समाप्त करने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जघन्य अपराध है जो समाज पर कलंक है। उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा इसे प्रभावी ढग से रोकने के लिए कडे़ कदम उठाए जा रहे है परतु लोगों को जागरूक करके और सामाजिक अभियान चलाकर ही इस बुराई को समाप्त किया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि प्रसव पूर्व लिंग जाच करवाना एक कानूनी अपराध है जिसके लिए कड़ी सजा व जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लड़कियों को परिवार व समाज में पूरा मान सम्मान दिलवाने व लड़के-लड़की के भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से लाडली नामक योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत दूसरी लड़की के पैदा होने पर प्रति वर्ष पाच हजार रुपये की राशि पाच वर्ष तक प्रोत्साहन स्वरूप देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में केवल लड़किया हैं ऐसे परिवारों के लिए लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत जिस परिवार में केवल लड़किया हैं ऐसे परिवार के दंपति में से एक को 45 वर्ष की आयु में ही 500 रुपये प्रतिमास की दर से सम्मान भत्ता दिया जाएगा। उपायुक्त ने जिले के सभी बुद्धिजीवियों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों सहित आमजन का आह्वान किया है कि वे कन्या भ्रूणहत्या व दहेज प्रथा सहित सभी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने में अपना सकारात्मक सहयोग दें।
Explanation:
hope it helps