Hindi, asked by anirbanrc6462, 10 months ago

समाज में किसी व्यक्ति के लिए पोशाक क्यों महत्त्वपूर्ण होती है

Answers

Answered by farheensiddiqui130
0

Answer:

मानव की भौतिक उपस्थिति के अन्य पहलुओं की तरह वस्त्रों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। वस्त्रों का व्यक्ति के व्यक्तित्व बनाने में अहम भूमिका होती है। वेशभूषा प्राचीन काल से ही समाज में विशेष भूमिका अदा करती आ रही है। जिस प्रकार राजा और उसके दरबारियों की वेशभूषा विशेष होती थी। जो लोग साधारण थे उनकी आभा साधारण होती थी। इसी प्रकार आम शिक्षा के क्षेत्र में अलग अलग स्कूलों की अलग अलग वेशभूषा होती है। आमतौर पर स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों के लिए कठोर वेशभूषा की संहिता होती है। इससे सभी व गरीब में कोई फर्क नहीं दिखाई देता।

Similar questions