Hindi, asked by manalrijhwani2694, 1 year ago

समाज में निरंतर बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए ।

Answers

Answered by mchatterjee
82
सेवा में
संपादक महोदय
प्रभात खबर
लखनऊ

विषय--बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए।


महोदय,

आज लोग विरोध करना छोड़ दिए हैं। सब अपने दुनिया में व्यस्त और मस्त हैं। आज स्मार्टफोन के जमाने में सब निर्लज और अमानवीयता के शिकार हो रहे हैं। किसी से कोई मतलब नहीं। बस हाथ में फोन लिए विदेश की खबर होती है मगर पड़ोस में क्या हो रहा यह पता नहीं।

इस कारण अपराध भी बढ़ रहा है जिसे रोकने के लिए कोई नहीं है। यदि हम विरोध करेंगे तो अपराध को कम किया जा सकता है। हम सबको आगे बढ़ना चाहिए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए।

सिया।
नागरिक
Similar questions