Hindi, asked by aayaandua, 10 months ago

समाज में व्याप्त छुआछूत की समस्या पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by sshreyakumari2020
5

Answer:

प्रिय मित्र

आशा करती हूं की तुम सकुशल होगी ।

मैं भी यहां ठीक हूं । मैंने सुना तुम्हारे शहर में एक बहुत बड़ा छुआछूत को लेकर झगड़ा हुआ है, मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि आज के समय में भी लोग छुआछूत की कुरीतियों को अपनाते हैं। आज भी हमारे देश में बहुत से लोग पढ़े लिखे नहीं हो पाने के कारण समझ नहीं पाते कि क्या सही है और क्या गलत है आज भी लोग पुरानी कुरीतियों को अपनाते हैं। मेरे विचार से हमें इन कुरीतियों को हटाने के लिए शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए सरकार के साथ साथ हमें भी अपने देश का एक जागरूक नागरिक होने का प्रमाण देना चाहिए और उसके लिए हमें भी सरकार की नीतियों में उनका साथ देना चाहिए हमें अपने सरकार के द्वारा बनाए गए सभी निर्देशों का पालन अच्छे से करना चाहिए ताकि हमारे आगे की पीढ़ी भी हमें देखकर सीख सके और आगे चलकर एक जागरूक नागरिक बने और हमारे देश को आगे बढ़ाएं सरकार की नीतियों को मानने के साथ-साथ हमें अपने आसपास के लोगों को भी समझाना चाहिए और अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए हमें यह भी ध्यान देना चाहिए कि अगर हमारे आस पास कोई ऐसी घटना घटती है तो हम लोगों को समझाएं कि यह गलत है हम अपने पढ़े लिखे होने के कारण आज एक अच्छा जीवन व्यक्त कर रहे हैं और हमें अपने ज्ञान को उन लोगों में बांटना चाहिए जो पढ़े-लिखे नहीं है और उन्हें समझाना चाहिए कि हमें अपने जीवन में केवल अच्छे संस्कारों को अपनाना चाहिए ना की पुरानी कुरीतियों को हमें उन्हें उच्च विचार और उच्च संस्कारों एवं पुरानी कुरीतियों के बीच की और समानता को समझाना चाहिए। आशा करती हूं तुम भी समझोगे और एक जागरूक नागरिक होने की वजह से तुम भी अपने आसपास कि के लोगों को समझाओ गी।

काका और काकी को मेरा प्रणाम देना।

तुम्हारी सखी ,

_____________

Explanation:

hope it will help you .

Similar questions