History, asked by shakyatej, 5 months ago

समाज सुधार को ने जाति प्रथा को निशाना क्यों बनाया​

Answers

Answered by shishir303
4

O  समाज सुधार को ने जाति प्रथा को निशाना क्यों बनाया​?

► समाज सुधारकों ने जाति प्रथा को ही निशाना इसलिए बनाया, क्योंकि उस समय भारतीय समाज बहुत अधिक जातियों में बंटा था। उस समय समाज में अमानवीयता वाला जातिगत भेदभाव अपने चरम स्तर पर था और समाज में अनेक कुरीतियों का कारण भी था।

ऋग्वैदिक काल में जाति प्रथा का इतना प्रचलन नहीं था। उस समय केवल समाज केवल चार वर्गों में बांटा था, जो व्यवसाय के आधार ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र इन चार वर्गों में विभाजित था। कालांतर में भारतीय समाज में जाति प्रथा का प्रचलन बढ़ता गया और समाज अनेक जातियों और उप जातियों में बंटता चला गया।

जाति प्रथा समाज में इतनी अधिक प्रचलित हो गई कि यह अनेक कुरीतियों का कारण बन गई। जाति प्रथा के कारण समाज के अनेक वर्गों का शोषण किया जाने लगा था। जाति प्रथा का प्रचलन अमानवीय स्तर पर पहुंच चुका था, जिसमें तथाकथित ऊँची जातियों वाले लोग तथाकथित नीची जाति वाले लोगों के साथ अमानवीय का व्यवहार करते थे। तथाकथित नीची जाति वाले लोगों का जीवन स्तर एकदम निकृष्ट था और उन्हें सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार तक नहीं मिल पाता था और तथाकथित ऊंची जाति वाले लोग उनका शोषण करने में जरा भी पीछे नहीं रहते।

जाति प्रथा का प्रचलन हिंदू समाज के अतिरिक्त अन्य समाज जैसे मुस्लिम, ईसाई आदि में भी जाति प्रथा का प्रचलन था, लेकिन हिंदू समाज में जाति प्रथा का प्रचलन बहुत अधिक था। समाज सुधारकों ने पाया कि जब तक जातिगत भेदभाव को मिटाकर समानता का स्तर नहीं कायम किया जाएगा। तब तक अन्य कुरीतियों का उन्मूलन संभव नहीं हैष इसीलिए समाज सुधारकों ने समाज की कुरीतियों को मिटाने के लिए और समाज में समानता स्थापित करने के लिये जाति प्रथा को निशाना बनाया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by tarisingh0054
0

Answer:

convert in punjabi lanuge

Similar questions