Hindi, asked by ggggggggggg989, 1 year ago

समाज सेवा ही ईश्वर सेवा निबंध हिंदी

Answers

Answered by Maximus
113


समाज-सेवा पर अनुच्छेद | Paragraph on Social Service in Hindi Language!

ऐसी मान्यता है कि मनुष्य योनि अनेक जन्मों के उपरान्त कठिनाई से प्राप्त होती   है । मान्यता चाहे जो भी हो, परन्तु यह सत्य है कि समस्त प्राणियों में मनुष्य ही श्रेष्ठ है । इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले समस्त प्राणियों की तुलना में मनुष्य को अधिक विकसित मस्तिष्क प्राप्त है जिससे वह उचित-अनुचित का विचार करने में सक्षम होता है ।

पृथ्वी पर अन्य प्राणी पेट की भूख शान्त करने के लिए परस्पर युद्ध करते रहते हैं और उन्हें एक-दूसरे के दुःखों की कतई चिन्ता नहीं होती । परन्तु मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । मनुष्य समूह में परस्पर मिल-जुलकर रहता है और समाज का अस्तित्व बनाए रखने के लिए मनुष्य को एक-दूसरे के सुख-दुःख में भागीदार बनना पड़ता है ।

अपने परिवार का भरण-पोषण, उसकी सहायता तो जीव-जन्तु, पशु-पक्षी भी करते हैं परन्तु मनुष्य ऐसा प्राणी है, जो सपूर्ण समाज के उत्थान के लिए प्रत्येक पीडित व्यक्ति की सहायता का प्रयत्न करता है । किसी भी पीड़ित व्यक्ति की निःस्वार्थ भावना से सहायता करना ही समाज-सेवा है ।

वस्तुत: कोई भी समाज तभी खुशहाल रह सकता है जब उसका प्रत्येक व्यक्ति दुःखों से बचा रहे । किसी भी समाज में यदि चंद लोग सुविधा-सम्पन्न हों और शेष कष्टमय जीवन व्यतीत कर रहे हों, तो ऐसा समाज उन्नति नहीं कर सकता ।

पीड़ित लोगों के कष्टों का दुष्प्रभाव स्पष्टत: सपूर्ण समाज पर पड़ता है । समाज के चार सम्पन्न लोगों को पास-पड़ोस में यदि कष्टों से रोते-बिलखते लोग दिखाई देंगे, तो उनके मन-मस्तिष्क पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा । चाहे उनके मन में पीड़ित लोगों की सहायता करने की भावना उत्पन्न न हो, परन्तु पीड़ित लोगों के दुःखों से उनका मन अशान्त अवश्य होगा ।

किसी भी समाज में व्याप्त रोग अथवा कष्ट का दुअभाव समाज के सम्पूर्ण वातावरण को दूषित करता है और समाज की खुशहाली में अवरोध उत्पन्न करता है । समाज के जागरूक व्यक्तियों को सपूर्ण समाज के हित में ही अपना हित दृष्टिगोचर होता है । मनुष्य की विवशता है कि वह अकेला जीवन व्यतीत नहीं कर सकता ।

जीवन-पथ पर प्रत्येक व्यक्ति को लोगों के सहयोग की आवश्यकता पड़ती है । एक-दूसरे के सहयोग से ही मनुष्य उन्नति करता है । परन्तु स्वार्थि प्रवृति के लोग केवल अपने हित की चिन्ता करते हैं । उनके हृदय में सम्पूर्ण समाज के उत्थान की भावना उत्पन्न नहीं होती । ऐसे व्यक्ति समाज की सेवा के अयोग्य होते हैं ।

Answered by MavisRee
52

समाज सेवा ही ईश्वर सेवा :

श्री राधिका रमण प्रसाद सिंह ने लिखा है Iराजा के आँखों में नींद नहीं, वो सर दर्द से बेचैन हैं हर जगह पूजा अर्चना की, कई मंदिरों में दर्शन किये चढ़ावा चढ़ाया प्रसाद मिले I लेकिन राजा की वेदना कम नहीं हुई सर दर्द के मारे वो मुकुट नहीं धारण कर सकते थे Iराजा को किसी ने बताया जाओ  गरीबों के बीच जाओ कंगालों के बीच जाओ जहाँ अनेक रोगी लाचार बीमार भूखे और नंगे बसते हैं Iराजा ने उनका पता पूछना चाहा I उसने दिखाया दूर उस गरीब बस्ती में मैं रहता हूँ I सुबह होते ही राजा उनसे मिलने जाते हैं I उसे देखते ही राजा आश्चर्य से भर उठते हैं I अरे! ये तो वहीँ हैं जिन्होंने मुझे कल जंगलों के बीच जाने को कहा था Iराजा ने कहा हे संत मुझे नींद नहीं आती ,उन्होंने  हंस कर कहा "ताज के तले नींद ?ये तभी मुमकिन है जब ताज के तले त्याग हो I"तुम्हारे मन का अवसाद नहीं मिटा है प्रसाद तो बहुत मिला I अरे कंगाल ही कल के युग का अवतार है जाओ उन्हें भोजन कराओ I  राजा ने सभी  गरीबों को बुलवाया ,कम्बल दान किये I सबों को खाना खिलाया राजा खुद उनकी थाल लगाने गए Iजैसे ही पहली थाल उन्होंने अर्पित की और नज़र पड़ी तो देखा अरे !ये तो वही संत हैं जो कि गरीब की बस्ती में रहते हैं I

दूसरा भी वही,तीसरा भी वही जब हजारवां व्यक्ति था वो भी वही Iबस राजा ने मुकुट उतार दिया उनके चरणों पर रख दिया और शाष्टांग होकर गिर पड़े I कहा:  "त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पयेI " वो मुस्कुराया पूछा सर दर्द कैसा है Iराजा ने कहा जरा भी नहीं है तो कंगाल की सेवा करो ,गरीबों की सेवा करो वहीँ तो भगवान् हैं I


Similar questions