Hindi, asked by sonalchudsama7, 4 months ago


समाज-सेवा का क्षेत्र अनन्त है। गर्मी के दिनों में यात्रियों को पानी पिलाने वाला अथवा बड़ी-बड़ी शालाएँ निर्मित
कराने वाला या दरिद्रों को रोटियाँ बाँटने वाले सभी समाज-सेवक है धनी व्यक्ति कुएँ मालाब और नहरें खुदवाकर तथा
विद्यालय, धर्मशाला, पुस्तकालय, अस्पताल तथा अनाथालय बनवाकर समाज की सेवा करते हैं। साहित्यकार और‌ उपदेशक अपनी लेखनी और वाणी से समाज में चेतना का अंकुर उपजाते हैं और उन्हें संजीवनी बूटी पिलाकर समाज की सेवा करते हैं। सड़क बनाने वाले, सफाई करने वाले समाज के वैसे ही सेवक हैं, जैसे संसद में कानून बनाने वाले और‌ हमारे देश की रक्षा करने वाले। जो किसान साधारण कपड़ा लपेटे चिलचिलाती धूप में शिशिर के पाले में और मूसताधार पानी में खेतों पर काम करता है. उसकी सेवा उन वकीलों और डाक्टरों से कम नहीं है, जो सेकड़ों रुपये के सूट या अचकन पहन कचहरियों या अस्पतालों में लोगों को कष्ट और यातना से छुटकारा दिलाते हैं। किसकी सेवा कम है या किसकी अधिक। इसकी तुलना करना वैसे ही असम्भव है. जैसे यह बताना कि शरीर में हाथ का काम पाँव के काम से अच्छा है। बुद्ध, ईसा और गांधी इसलिए अमर हैं क्योंकि उन्होंने मानव समाज की सेवा के लिए। अपना जीवन समर्पित
कर दिया।
समाज-सेवा के लिए सब काम, सब धर्म, सब जातियाँ, स्त्री-पुरुष, पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण बराबर । है। उसके
हृदय में बस एक आग जलती है। मनुष्य मात्र की सेवा किस प्रकार की जाए। हम सब अपने-अपने काम सवा कर सकते
हैं। रोगी को पुस्तक बाँचकर सुना देना, बूढ़े को रास्ता बता देना, दुर्बल को सड़क के पार स उस पार पहुंचा देना, प्यासे
को पानी पिला देना, अशक्त का पत्र डाक में डाल आना आदि अनेक है, जो बालक-बालिकाएँ अपने फालतू समय में कर सकते हैं। इसका कोई पुरस्कार नहीं मिलता, मिलता है अपनी आत्मा को सन्तोष।

प्रश्न- १)समाज-सेवक कौन लोग होते हैं?
२) किसी की सेवा की तुलना क्यों नहीं की जा सकती है?
३) बुद्ध, ईसा और गाँधी क्यों अमर हैं ?
४)विद्यार्थी किस प्रकार सेवा कर सकते हैं?
५) समाज सेवा का किस रूप में पुरस्कार मिलता है ?
६)उपर्युक्त गध्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।

Answers

Answered by mahinshaikh19
2

Answer:

समाज-सेवा का क्षेत्र अनन्त है। गर्मी के दिनों में यात्रियों को पानी पिलाने वाला अथवा बड़ी-बड़ी शालाएँ निर्मित

कराने वाला या दरिद्रों को रोटियाँ बाँटने वाले सभी समाज-सेवक है =1

Answered by aslingam123
0

Explanation:

किसी की सेवा के तुरंत क्यों नहीं लिया जा सकता है

Similar questions
Math, 10 months ago