समाज उन्नति में समानता का महत्त्व इस विषय पर अपने विचार लिखि
Answers
Answer:
Explanation:सामाजिक सन्दर्भों में समानता का अर्थ किसी समाज की उस स्थिति से है जिसमें उस समाज के सभी लोग समान (अलग-अलग नहीं) अधिकार या प्रतिष्ठा (status) रखते हैं। सामाजिक समानता के लिए 'कानून के सामने समान अधिकार' एक न्यूनतम आवश्यकता है जिसके अन्तर्गत सुरक्षा, मतदान का अधिकार, भाषण की स्वतंत्रता, एकत्र होने की स्वतंत्रता, सम्पत्ति अधिकार, सामाजिक वस्तुओं एवं सेवाओं पर समान पहुँच (access) आदि आते हैं। सामाजिक समानता में स्वास्थ्य समानता, आर्थिक समानता, तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा भी आतीं हैं। इसके अलावा समान अवसर तथा समान दायित्व भी इसके अन्तर्गत आता है।
Answer:
समाज उन्नति में समानता का महत्व समझता है परंतु इसे मानना नहीं चाहता समाज के हिसाब से उस इंसान की उन्नति उसके कामों से की जाती है जैसे कि बड़े बिजनेस लेकिन वही यदि कोई आदमी छोटा काम करता है तो उसे उसकी उन्नति नहीं खाई जाती उसे उसकी लाचारी कही जाती है हमारे समाज में उन्नति का महत्व सबके लिए एक समान नहीं होता है हमारे समाज के बड़े होना उन्नति है ज्यादा पैसे कमाना बड़े लोग बन जाना बस वही उन्नति है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि कुछ कर कर एक अच्छा पद एवं एक अच्छा इंसान बनना भी एक असली उन्नति का पहचान एवं इस कारण मैं कहना चाहता हूं कई जगह समाज के लिए समान होता है एवं इस कारण मैं कहना चाहता हूं कि उन्नति को सबके लिए एक समान समझे एवं उन्नति के समान अवसर दें।
धन्यवाद