Psychology, asked by avi2676, 6 months ago

समाजमिति विधि के जनक हैं
(A) स्किनर
(B) कोहलर
(C) बिने
(D) मोरेनो​

Answers

Answered by manojganpatpawar
0

Answer:

kohlar he bhai isisliye

Answered by bhatiamona
0

समाजमिति विधि के जनक हैं :

इसका सही जवाब है :

(D) मोरेनो

व्याख्या :

  • समाजमिति विधि के जनक के तौर पर मोरेने को जाना जाता है।
  • मोरेने जिन का पूरा नाम जैकब एल मोरेने था, वह रोमानियाई मूल के एक अमेरिकी मनोचिकित्सक और मनोविज्ञान शास्त्री थे। उन्होंने ही मनोविज्ञान के क्षेत्र में समाजमिति विधि का प्रतिपादन किया था।
  • मोरेने का जन्म 1889 को रोमानिया के बुखारेस्ट में हुआ था। अपना बचपन रोमानिया में बिताने के बाद उन्होंने वियना विश्वविद्यालय से चिकित्सा, गणित और दर्शनशास्त्र का अध्ययन किया। उसके बाद में 1925  मेंअमेरिका स्थानांतरित हो गए और न्यूयार्क में रहकर काम करना शुरू किया।
  • उन्होंने मनोविज्ञान के संबंध में अनेक सिद्धांतों का प्रतिपादन किया।
  • वह एक अग्रणी सामाजिक वैज्ञानिक के तौर पर जाने जाते थे |
Similar questions