Sociology, asked by BellaStark1819, 1 year ago

समाजशास्त्र की स्थापना किस वर्ष हुई

Answers

Answered by ervislinazuaje30
5

Answer:

पश्चिमी ज्ञान और दर्शन में अपने मूल है, ऐसे प्लेटो के रूप में दार्शनिकों द्वारा प्राचीन ग्रीस से विकसित की है, और पहले भी । सर्वेक्षण के मूल, कि है, व्यक्तियों के एक नमूने से जानकारी प्राप्त करने, वापस करने के लिए तारीखें डोमस्डे में पुस्तक कम से १०८६ । प्राचीन पूर्वी दार्शनिक कनफ्यूशियस ने सामाजिक भूमिकाओं के महत्व के बारे में लिखा था ।  

यह उन्नीसवीं शताब्दी तक नहीं था । के विचार "सामाजिक फिजियोलॉजी" हेनरी de Saint से-शमौन लेखन अंय विचारकों की राय के साथ उठा ।

Explanation:

Answered by dualadmire
6

Answer:

समाजशास्त्र की स्थापना सन् 1867 में हुई थी।

Explanation:

वैसे तो समाजशास्त्र शब्द का प्रतिपादन ऑगस्ट कामते ने अपनी पुस्तक 'पॉजिटिव फिलॉसफी' में किया था परंतु समाजशास्त्र को एक विषय के तौर पर या अध्ययन करने के तरीके से सन् 1867 में अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी में स्थापित किया गया।

ऑगस्ट कामते को समाजशास्त्र का जनक भी कहा जाता है और इन्हीं के प्रस्तूत किए गए कामों के बाद से ही समाजशास्त्र को एक विषय के तौर पर पहचान मिली है।

Similar questions