Social Sciences, asked by manish333j, 6 months ago

समेकित शिक्षा निम्नलिखित में किन क्षेत्रों के विकास में सहायक होती है​

Answers

Answered by shishir303
0

प्रश्न पूरा नही है, विकल्पों के साथ पूरा प्रश्न इस तरह होगा...

समेकित शिक्षा निम्नलिखित में किन क्षेत्रों के विकास में सहायक होती है​।

○ सभी

○ मनोज्ञात्मक क्षेत्र

○ भावनात्मक क्षेत्र

○ संज्ञात्मक क्षेत्र

सही उत्तर है...

○ सभी

स्प्ष्टीकरण:

एक समेकित शिक्षा मनोजात्मक, भावनात्मक और संज्ञात्मक तीनों क्षेत्रों के विकास में सहायक होती है। समेकित शिक्षा से तात्पर्य उस शिक्षा से है, जहाँ अलग-अलग पाठ्यक्रमों के शिक्षण के साथ कला का संयोजन किया जाता है और फिर उसी के अनुसार शिक्षण प्रदान किया जाता है। एक समेकित शिक्षा विशेष जरूरतों वाले बच्चों के अंदर आनंददायी अधिगम विकसित करने में सहायक होती है। कला समेकित शिक्षा शिक्षण शास्त्र का ही एक उपयोगी उपकरण होती है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

https://brainly.in/question/27788185

कला समेकित गतिविधियाँ इनमें से किस सिद्धांत पर आधारित हैं?

• सही उत्तर लिखना

• पाठ्य पुस्तक से नकल करना

• अनुभव आधारित अधिगम

• रटकर याद करना

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions