Math, asked by sp865478, 8 months ago

समीकरण युग्म साप्ताहिक टेस्ट अक्टूबर,
कक्षा- 10 वी ,
विषय - गणित,
पूर्णाक -20,
समय- 30 मिनिट
1 . समीकरण युग्म x+2y+5=0 एवं -3x-6y+1 =0 के हल होंगे :
a. एक अद्वितीय हल
b. दो निश्चित हल
c. अनन्तश: अनेक हल
d. कोई हल नहीं।
2 . यदि एक समीकरण युग्म संगत हैं तो रेखाए होगी :
a. समांतर
b. सदैव संपाती
c. प्रतिच्छेदी या संपाती
d. सदैव प्रतिच्छेदी
3 . k के किस मान के लिए समीकरण 3x-y+8=0 और 6x-ky= -16 संपाती रेखाएं प्रदर्शित करेगा ?
a. 1/2
b. -1/2
c. 2
d. -2
4 . यदि x=a, y=b समीकरण युग्म x-y=2 एवं x+y=4 का हल हैं तब a और b के मान होगा क्रमश:
a. 3 और 5
b. 5 और 3
c. 3 और 1
d. -1 और -3
5 . एक पिता की उम्र उसके पुत्र की उम्र से 6 गुनी हैं। चार वर्ष बाद पिता की उम्र अपने पुत्र की उम्र से चार गुनी हो जाएगी । पुत्र एवं पिता की वर्तमान उम्र ( वर्षो में ) क्रमश : हैं -
a. 4 और 24
b. 5 और 30
c. 6 और 36
d. 3 और 18
6 . समीकरण युग्म (2/x) + (3/y) = 13 और (5/x)-(4/y)= -2 का हल होगा:
a. 2 , 3 b. 1/2 ,1/3
c . 5 , 4 d. 1/5 , 1/4
7 . अन्ना के पास ₹1 और ₹2 के सिक्के हैं यदि सिक्कों की कुल संख्या जो उसके पास है, 50 हैं जिनका कुल मूल्य ₹75 है तब ₹1 और ₹2 के सिक्कों की संख्या क्रमशः होगी -
a. 35 और 15
b. 35 और 20
c. 15 और 35
d. 25 और 25
8 . एक रैखिक समीकरण युग्म जिसका अद्वितीय हल x = 2 और y = - 3 होगा:
a. x+y= -1 ; 2x-3y=-5 b. 2x+5y=-11 ; 4x+10y=22
c 2x-y=1 ; 3x+2y=0 d. x-4y-14=0 ; 5x-y-13=0
9 . रैखिक समीकरण ax+by+c=0 का आलेख एक सरल रेखा हैं।
सत्य / असत्य
10 . समीकरण युग्म x=a एवं y=b दो समान्तर रेखाओं को निरूपित करते हैं।
सत्य / अ​

Answers

Answered by Subham200813
0

Answer:

bbjjjxjdjdjdjjdjxjfjcjcjjccjchchchchhfhfh

Similar questions