Hindi, asked by afzaalmalik685, 1 year ago

समालोचना विधा के किसी एक लेखक का नाम लिखिए।।​

Answers

Answered by pranav15686
9

Answer:

भारतेंदु हरिश्चन्द्र

Answered by bhatiamona
2

समालोचना विधा के एक प्रमुख हिंदी लेखक का नाम है... आचार्य रामचंद्र शुक्ल।

समालोचना विधा के अन्य कुछ लेखक के नाम है, भारतेन्दु हरिश्चंद्र, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी, बालकृष्ण भट्ट।

भारतेंदु हरिश्चंद्र को समालोचना विधा का जनक माना जाता है।  

Explanation;

समालोचना से तात्पर्य किसी साहित्यिक कृति का अध्ययन उसका विश्लेषण, उसका तथ्यपरक मूल्यांकन और उसके गुण एवं दोषों का समान भाव से विवेचन होता है। सरल शब्दों में समालोचना किसी साहित्यिक कृति का पूर्णरूपेण मूल्यांकन होता है। समालोचना समीक्षा से थोड़ी भिन्न होती है, क्योंकि समालोचना किसी साहित्यिक कृति के संबंध में किया जाने वाला मूल्यांकन है।

जबकि समीक्षा किसी क्षेत्र में किसी विधा जैसे कि खेल, फिल्म, कार्यक्रम, लेख आदि के गुण-दोषों के विषय में किया जाने वाला मूल्यांकन है। समालोचना आलोचना से भी थोड़ी भिन्न है क्योंकि आलोचना केवल नकारात्मक भाव लिए जाने वाली क्रिया है, जिसमें केवल उस कृति या विषय के अवगुणों की ही खोज की जाती है। जबकि समालोचना में किसी कृति के गुण एवं दोष का पूर्णरूपेण मूल्यांकन है। इसमें समान भाव से उसके गुण एवं दोषों का विवेचन किया जाता है, इस कारण उसे समालोचना कहते हैं।

Similar questions