Hindi, asked by saeedanwaar, 11 months ago

। सम्मेलनों का महत्त्व' विषय पर अपने विचार​

Answers

Answered by Rihanmuhammad
5

Answer:

I Hope this answer satisfies

Explanation:

सम्मेलन का महत्व पर मेरे विचार :

म्मेलन अकादमिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा हैं| सम्मेलन के जरिए हम बहुत सारे लोगों से मिलते है और विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी मिलती है| हम अपने विचार एक दूसरे के साथ साझा कर सकते है|सम्मेलनों में जाने का एक बड़ा कारण है, लोगों और उद्योग के साथियों के साथ मिलना हो जाता है| सम्मेलन शिक्षा से संबंधित हो सकता है , ऑफिस से संबंधित हो सकता है|  

सम्मेलन सभी विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाते हैं जो एक सामान्य अनुशासन या क्षेत्र साझा करते हैं, और वे आपके क्षेत्र में नए लोगों से मिलने का एक शानदार तरीका हैं| यदि हमें जीवन में सम्मेलन में शामिल होने का अवसर तो हमें जरूर जाना चाहिए और जा के अनुभव लेना चाहिए|  हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है |

Similar questions