Hindi, asked by soulsachin7, 1 month ago

सम्मी ने मेले से क्या खरीदा?

Answers

Answered by sumitdhadchire12
4

Answer:

प्रसंग एक-मेले में बच्चे खिलौने तथा मिठाई खरीदते हैं। हामिद के पास कुल तीन पैसे हैं। खिलौने खरीदने में असमर्थ हामिद उनको पाने के लिए ललचाता है। ... वह तर्क देकर चिमटे को खिलौना, शेर, बहादुर, रुस्तमे-हिंद तथा सर्वाधिक उपयोगी सिद्ध करता है।

Answered by franktheruler
1

सम्मी ने मेले से खंजरी खरीदी थी

  • हामिद ईद के अवसर पर अपने सभी मित्रों के साथ मेले गया था। उसके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी , तो वह मेले में अधिक पैसे नहीं ले जा सका। उसकी दादी ने उसे तीन पैसे दिए जिससे वह घर की कोई उपयोगी वस्तु खरीदना चाहता था, वह इतना परिपक्व हो चुका था कि अपने लिए मेले से खिलौने खरीदना उसे फिजूल खर्ची लग रही थी।
  • हामिद के सभी दोस्तो ने अपने लिए कुछ न कुछ खरीदा।महमूद ने सिपाही खरीदा, मोहसिन ने भिश्ती खरीदी व नूरे ने अपने लिए वकील खरीदा। खिलौने लेने के बाद सभी ने मेले में मिठाईयां खाई । सभी ने कुछ न कुछ खाया , किसी ने गुलाब जामुन, किसी ने सोहन हलवा व किसी ने रेवड़ियां खाई।
  • हामिद इन सबसे अलग ही रहा ,वह रोज देखता कि खाना बनाते समय उसकी दादी के हाथ छिल जाते है व काले पड़ जाते है इसलिए उसने

दादी के लिए चिमटा खरीदा।

  • इस प्रकार इस प्रसंग से हामिद की परिपक्वता व दयालुता दिखती है।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/35744961

https://brainly.in/question/19673655

Similar questions