Hindi, asked by jeeveshsindwani5, 9 months ago

सम्मानित का भाववाचक संज्ञा​

Answers

Answered by bipinbgl18
2

Answer:

samman

Hope it helps you

Answered by jayathakur3939
1

सम्मानित का भाववाचक संज्ञा​

भाववाचक संज्ञा की परिभाषा :-  जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे :- बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास, उमंग, चढाई, थकावट, मानवता, चतुराई, जवानी, लम्बाई, मित्रता, मुस्कुराहट, अपनापन, परायापन, भूख, प्यास, चोरी, क्रोध, सुन्दरता आदि। इन उदाहरणों में से आप किसी को छू नहीं सकते; केवल अनुभव कर सकते हैं।

( सम्मानित का भाववाचक संज्ञा​ है =  सम्मान )

संज्ञा की परिभाषा :-  किसी भी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

जैसे :-  पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना

संज्ञा  के प्रकार :-

व्यक्ति वाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा

द्रव्यवाचक संज्ञा

संख्यावाचक संज्ञा

Similar questions