सम्मानित में से उपसर्ग और मूल शब्द अलग कीजिए
Answers
सम्मानित में से उपसर्ग और मूल शब्द इस प्रकार होंगे...
सम्मानित : सम् + मान + इत
सम् : उपसर्ग
मान : मूल शब्द
इत : प्रत्यय
व्याख्या :
उपसर्ग’ किसी शब्द के आरंभ में लगाए जाने वाले हुए शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता, परंतु किसी शब्द के आगे लगकर वह उस शब्द को एक नया अर्थ प्रदान करते हैं। उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स (Prefix) कहते हैं।
उदारण के लिए...
सुप्रभात : सु + प्रभात
प्रतिघात : प्रति + आघात
दुर्भावना : दुर् + भावना
सद्गुण : सद् + गुण
प्रत्यय’ वे शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है। अंग्रेजी में प्रत्यय को सफिक्स (Suffix) कहते हैं।
उदारण के लिए...
उदारता : उदार + ता
घमंडी : घमंड + ई
Answer:
sammanith ka pratyay ith he
Explanation:
sammanith ka pratyay ith he