सम्मक्का सरक्का के जीवन से क्या संदेश मिलता है
need alteast 1page
Answers
Answer:
please please
make my answer best
Explanation:
हैदराबाद : तेलंगाना में हर दो साल में एक बार मनाये जाने वाला आदिवासियों का प्रसिद्ध उत्सव ‘मेडारम सम्मक्का सारलम्मा जातरा’ तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। अलगे साल फरवरी महीने में आयोजित होने वाले इस उत्सव के लिए तेलंगाना सरकार ने 75 करोड़ रुपये जारी किये हैं।
आपको बता दें कि मेडारम जातरा में केवल तेलंगाना के ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में आदिवासी यहां आकर सम्मक्का सारलम्मा की पूजा अर्चना करते हैं। इसके चलते सरकार ने दूर दराज से आने वाले भक्तों को आवश्यक सुविधा, चिकित्सा सेवा, बस सेवा, पेजयल, शौचालय, सड़कों का निर्माण और अन्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के अधिकारियों को आदेश दिया है।
मेडारम जातरा नदी में स्नान करते हुए भक्त
इसी क्रम में आदिवासी कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ ने मेडारम जातरा उत्सव के लिए 75 करोड़ रुपये जारी किये जाने पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के प्रति आभार व्यक्त किया। मंत्री ने यह भी बताया कि मेडारम जातरा को लेकर निर्वाचन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ शीघ्र ही समीक्षा बैठक की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
मेडारम जातरा के लिए चलेगी 4,200 बसें, इंतजाम पर सरकार संतुष्ट
मेडारम जातरा में भक्त
Answer:
Answer:
please please
make my answer best
Explanation:
हैदराबाद : तेलंगाना में हर दो साल में एक बार मनाये जाने वाला आदिवासियों का प्रसिद्ध उत्सव ‘मेडारम सम्मक्का सारलम्मा जातरा’ तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। अलगे साल फरवरी महीने में आयोजित होने वाले इस उत्सव के लिए तेलंगाना सरकार ने 75 करोड़ रुपये जारी किये हैं।
आपको बता दें कि मेडारम जातरा में केवल तेलंगाना के ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में आदिवासी यहां आकर सम्मक्का सारलम्मा की पूजा अर्चना करते हैं। इसके चलते सरकार ने दूर दराज से आने वाले भक्तों को आवश्यक सुविधा, चिकित्सा सेवा, बस सेवा, पेजयल, शौचालय, सड़कों का निर्माण और अन्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के अधिकारियों को आदेश दिया है।
मेडारम जातरा नदी में स्नान करते हुए भक्त
इसी क्रम में आदिवासी कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ ने मेडारम जातरा उत्सव के लिए 75 करोड़ रुपये जारी किये जाने पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के प्रति आभार व्यक्त किया। मंत्री ने यह भी बताया कि मेडारम जातरा को लेकर निर्वाचन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ शीघ्र ही समीक्षा बैठक की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
मेडारम जातरा के लिए चलेगी 4,200 बसें, इंतजाम पर सरकार संतुष्ट
मेडारम जातरा में भक्त