समीना के घर की स्थिति कैसी थी?
Answers
Answer:
How can we learn to live together in peace
समीना के घर की स्थिति
Explanation:
यह पाठ समीना की डायरी है। समीना अपनी डायरी में हर रोज़ घटनेवाली घटनाओं के बारे में लिखती रहती हैं। 20 सितंबर, 2012 गुरुवार के दिन अपनी डायरी में इस प्रकार लिखी कि ”माँ की तबीयत ठीक न होने के कारण वह एक हफ़ते से पाठशाला नहीं गयी थी। एक दिन माँ समीना उठने के पहले ही काम पर निकल चुकी थी । इसीलिए समीना उस दिन पाठशाला जाने के लिए सोचने लगी । लेकिन दीदी के अनुरोध से वह काम में दीदी की सहायता करने के लिए घर में ही रह जाती है । वह घर में रहकर स्कूल के बारे में और अपने दोस्तों के बारे में सोचती रहती हैं।
समीना के घर की स्थिति ऐसी है कि माँ एक सप्ताह से बीमार पडी है। उनकी सेवा करने के लिए समीना 'पाठशाला नहीं गयी। घर में दीदी है।समीना पाठशाला जाना चाहती थी।समीना कई दिनों से ममता, रवि, शमीम से नहीं मिली।