समान धारिता वाले दो सिलिंडर A तथा B एक-दूसरे से स्टॉपकॉक के द्वारा जुड़े हैं। A में मानक ताप व दाब पर गैस भरी है जबकि B पूर्णतः निर्वातित है। स्टॉपकॉक यकायक खोल दी जाती है । निम्नलिखित का उत्तर दीजिए :
(a) सिलिंडर A तथा B में अंतिम दाब क्या होगा ?
(b) गैस की आंतरिक ऊर्जा में कितना परिवर्तन होगा ?
(c) गैस के ताप में क्या परिवर्तन होगा ?
(d) क्या निकाय की माध्यमिक अवस्थाएँ (अंतिम साम्यावस्था प्राप्त करने के पूर्व) इसके P-V-T पृष्ठ पर होंगी ?
Answers
Answered by
0
Answer:
please write in English bro OK
Answered by
0
समान धारिता वाले दो सिलिंडर A तथा B से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर।
Explanation:
- जब स्टॉपकॉक अचानक खोला जाता है, तो 1 वायुमंडलीय दबाव पर गैस के लिए उपलब्ध मात्रा दोगुनी हो जाएगी , चूंकि आयतन दाब के विपरीत नुपातिक होता है, इसलिए दाब मूल मान आधा घट जाएगा। चूंकि गैस का शुरुआती दबाव 1 है प्रत्येक सिलेंडर में दबाव 0.5 वायुमंडल होगा।
- गैस की आंतरिक ऊर्जा केवल तब ही बदल सकती है जब गैस पर या उसके द्वारा किए गए कार्य होते हैं। चूंकि इस मामले में गैस पर या उसके द्वारा कोई कार्य नहीं किया जाता है, इसलिए गैस की आंतरिक ऊर्जा नहीं बदलेगी
- चूंकि गैस के विस्तार के दौरान गैस द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है, गैस का तापमान बिल्कुल नहीं बदलेगा।
- नहीं, क्योंकि मुक्त विस्तार नामक प्रक्रिया तेजी से होती है और इसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता है।
आन्तरिक ऊर्जा से आप क्या समझते हैं?
https://brainly.in/question/14299283
Similar questions