Political Science, asked by snehabadgujjar6, 7 months ago

समानता के लिए आवश्यक शर्ते बताइए।​

Answers

Answered by nishadsubedar09
0

Answer:

सामाजिक समानता के लिए 'कानून के सामने समान अधिकार' एक न्यूनतम आवश्यकता है जिसके अन्तर्गत सुरक्षा, मतदान का अधिकार, भाषण की स्वतंत्रता, एकत्र होने की स्वतंत्रता, सम्पत्ति अधिकार, सामाजिक वस्तुओं एवं सेवाओं पर समान पहुँच (access) आदि आते हैं। ...

Answered by psbrainlycop
0

Answer:

समानता के लिए आवश्यक दो शर्ते है:-1. खास विशेषाधिकारों का अनस्तित्त्व।2. प्रत्येक व्यक्ति के लिए उचित अवसरों की व्यवस्था।

Explanation:

1. विशेषाधिकारों के अनस्तित्व का अर्थ है कि समाज में किसी भी व्यक्ति को धन, वंश या पद की दृष्टि से ऐसी कुछ विशेष सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होगी, जिनसे दूसरे लोग वंचित रहे।

2. उचित अवसरों की व्यवस्था का अर्थ यह है कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए ऐसे साधन सुलभ किए जाएँ जिनके द्वारा वह अपनी अंतर्निहित क्षमताओं का पूरा विकास कर सके,और आधुनिक संसार में साधारणतया अवसरों की उपलब्धि पैतृक परिस्थितियों के ऊपर निर्भर रहती हैं। जिन बच्चों के माता-पिता धनी और शिक्षित होते हैं, वे बच्चे आसानी से ऊँची शिक्षा प्राप्त करके समाज में अपना उच्च स्थान बनाते है।

अतः सही उत्तर है, 1.खास विशेषाधिकारों का अनस्तित्त्व।तथा 2. सभी के लिए उचित अवसरों की व्यवस्था।

#SPJ3

Similar questions