सम्पत्ति शब्ल मे मूल शब्द,उपसर्ग तथा प्रत्यय अलग करे
Answers
Pratyay ee
Mool shabd Pat
सम्पत्ति में उपसर्ग व प्रत्यय अलग-अगल इस प्रकार होगा...
सम्पत्ति
उपसर्ग : सम्
मूल शब्द : पत
प्रत्यय : इ
Explanation:
उपसर्ग — उपसर्ग (Prefix) वो शब्द होते हैं जो दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं। किसी शब्द के आरंभ कोई और शब्द लगा दिया जाता है तो उस शब्द का अर्थ ही बदल जाता है। उस आरंभिक शब्द को बाद वाले शब्द का उपसर्ग (Prefix) कहते हैं।
जैसे – अविराम, प्रतिकूल, प्रकोप, स्वेच्छा, अनुरूप, अपव्यय आदि।
प्रत्यय — प्रत्यय (Suffix) वो शब्द होते हैं, जो किसी शब्द के अंत में लगाये जाते हैं जिससे उस शब्द के अर्थ या तो बदल जाता है या उस शब्द के अर्थ को उसी संदर्भ में एक विशिष्टता मिलती है।
जैसे – धनवान, विद्वान, खिलाड़ी, लुटेरा, चालाकी, घबराहट आदि।
संबंधित अन्य प्रश्न का लिंक...
कोई ऐसे दस शब्द लिखिये जिसमें उपसर्ग व प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ हो।
https://brainly.in/question/3513640
'नैतिक ' एवं 'अभाज्य' शब्दों से उपसर्ग / प्रत्यय छाँटें व मूल शब्द लिखें
https://brainly.in/question/10853002